Tanuja: तनूजा की तबीयत बिगड़ी, काजोल की मम्मी आईसीयू में हुईं एडमिट, 80 साल की एक्ट्रेस को लेकर बढ़ी चिंता

मुंबई. बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस तनूजा की तबयीत बिगड़ गई है. खबरों के मुताबिक, उन्हें जूहू हॉस्पिटल के आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टर्स की निगरानी में 80 साल की एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है. तनूजा की तबीयत सही ना लगने पर रविवार शाम को उन्हें एडमिट करवाया गया था. तनूजा के हॉस्पिटल होने की खबर सामने आने के बाद से बॉलीवुड में सभी परिचित और दोस्त परेशान हो गए हैं.
तनूजा को जूहू हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की देखरेख में आईसीयू में एडमिट करवाया गया है. पीटीआई के मुताबिक, रविवार शाम को उन्हें उम्र से जुड़ी कुछ परेशानियों की वजह से एडमिट करवाया गया था. तनूजा की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर्स के अनुसार, घबराने वाली बात नहीं है. काजोल, तनिषा, अजय देवगन एक्ट्रेस के ट्रीटमेंट पर नजर रखे हुए हैं.
तनूजा का जन्म 23 सितंबर 1943 को मुंबई में हुआ था. मराठी परिवार में जन्मीं तनूजा फिल्ममेकर कुमारसेन समर्थ और एक्ट्रेस शोभना समर्थ की बेटी हैं. तनूजा ने 1973 में फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी से शादी की थी और इनकी दो बेटियां हैं काजोल और तनिषा मुखर्जी. साल 1950 में बहन नूतन के साथ तनूजा ने फिल्म ‘हमारी बेटी’ से फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद एक्ट्रेस के तौर पर 1960 में फिल्म ‘छबीली’ से डेब्यू किया था, जिसे इनकी मां ने निर्देशित किया था.
फिलहाल तनूजा की तबीयत को लेकर फैंस और शुभचिंतक परेशान हो गए हैं. उनकी हेल्थ सी जुड़ी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
.
Tags: Ajay devgan, Entertainment news., Kajol
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 06:30 IST