IPL 2024 Auction: कौन है ‘जूनियर हार्दिक पंड्या’? ऑक्शन में चमक सकता है नाम, हरफनमौला प्रदर्शन से खींचा ध्यान
हाइलाइट्स
आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन दुबई में होगा.
आईपीएल 2024 के लिए 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.
नई दिल्ली. युवाओं की लीग यानि आईपीएल (IPL 2024) का बुखार भारत में फिर से फैल चुका है. इस टूर्नामेंट के लिए 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन होना है, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. इस ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है. इस लिस्ट में 214 भारतीय जबकि 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इन प्लेयर्स में 115 अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनमें से कुछ पर फ्रेंचाइजियों की नजरें होंगी. उन्हीं में से एक नाम अर्शिन कुलकर्णी का है, जिन्हें अगला हार्दिक पंड्या कहा जा रहा है.
अर्शिन एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. महज 18 साल की उम्र के इस खिलाड़ी ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. अर्शिन एक डॉक्टर फैमिली से आते हैं. अर्शिन ने अंडर-19 एशिया कप में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके अलावा वे उस अंडर-19 टीम का भी हिस्सा हैं जो 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. इस खिलाड़ी का नाम सुर्खियों में महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में आया. उस दौरान अर्शिन ने महज 50 गेंद में 117 रन की तूफानी पारी खेली थी. इतना ही नहीं, उन्होंने आखिरी ओवर में महज 5 रन का बचाव करते हुए 4 विकेट भी झटक दिए थे.
अंडर-19 एशिया कप में किया शानदार प्रदर्शन
अर्शिन ने अंडर-19 एशिया कप में कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने 4 मैच में 138 रन ठोके और 4 विकेट भी अपने नाम दर्ज कराए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अफगानिस्तान के खिलाफ देखने को मिला. 18 वर्षीय ने 70 रन की दमदार पारी के साथ गेंद से 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
IPL Auction Live Streaming: विदेश में पहली बार होगी IPL की नीलामी, फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव? देखें पूरा अपडेट
अर्शिन ने 2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. उन्होंने छह मैचों में 121 रन बनाए और चार विकेट भी झटके. आईपीएल के लिहाज से वे एक शानदार ऑलराउंडर हैं. अब देखना होगा कोई टीम अर्शिन पर दांव खेलती है या नहीं.
.
Tags: Hardik Pandya, IPL 2024
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 22:40 IST