Health
इस फल के गुणकारी लाभ को जानकर हो जाएंगे हैरान, डेंगू बुखार के लिए है रामबाण

पके पपीता की अपेक्षा कच्चा पपीता बेहद गुणकारी माना जाता है. इसका सेवन कई प्रकार से किया जा सकता है. आयुर्वेद में कच्चे पपीते को पोषक तत्वों का खजाना माना जाता हैं. इसमें विटामिन ए विटामिन सी जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए जरूरी है.डेंगू के मरीज पपीते के पत्ते का रस पीते हैं तो उनकी घटी हुई प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ने लगेगी है.(अर्पित कुमार बड़कुल/ दमोह)