Many different police teams… | पुलिस की अलग-अलग कई टीमें… फिर भी गैंगस्टर्स पड़ रहे भारी
जयपुरPublished: Dec 20, 2023 12:58:01 am
– गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कई स्तर पर बनी पुलिस विंग
– हाल ही राज्य स्तर पर दो विशेष कार्यदल का गठन
राजस्थान में गैंगस्टर्स और हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखने के लिए पुलिस की अलग-अलग कई टीमें बनी हुई हैं। फिर भी अपराधी पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। रंगदारी मांगने के लिए धमकाने का मामला हो या फिर गैंगवार… बदमाश सरेआम अंधाधुंध फायरिंग कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, कई अपराधी नाम बदलकर हथियार सप्लाई कर रहे हैं। हाल ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर गैंगस्टर्स पर शिकंजा कसने और पेपर लीक रोकने के लिए राज्य स्तर पर विशेष कार्यदल का गठन किया गया है। एंटी गैंगस्टर टीम के चीफ एडीजी दिनेश एमएन को बनाया गया है। वहीं, पेपर लीक करने वाले आरोपियों पर लगाम लगाने के लिए एडीजी वीके सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गैंगस्टर्स और पेपर लीक करने वालों पर कितनी प्रभावी कार्रवाई होती है… इसका पता आने वाले समय में चलेगा।