Rajasthan
पिता चराते हैं भेड़, बेटी ने बिखेरी कामयाबी की चमक, बनी पुलिस इंस्पेक्टर
झूंझुनू के छोटे से गांव मोहनवाड़ी की चंदा गुर्जर का चयन राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद हुआ है. चंदा फिलहाल राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में ट्रेनिंग ले रही हैं. उनके पिता प्रकाश चंद गुर्जर गांव में भेड़ चराते हैं. आइये जानते हैं कि उन्होंने सफलता कैसे पाई.