Entertainment
हीरोगिरी निकली फुस्स…. तो थामा खलनायकी का दामन, 3 स्टार्स चॉकलेटी बॉय से…

मुंबई. बॉलीवुड ने अपने 100 साल की यात्रा में कई एक्टर्स को फर्श से अर्श पर और अर्श से फर्श पर जाते देखा है. ब्लैक एंड व्हाइट पर्दे के दौर से लेकर इस 3डी एनिमेशन के इस समय में सुपरस्टार्स आते-जाते हैं. कई ऐसे सितारे हैं जो चंद फिल्में देकर साइड हीरो बन गए. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो बतौर हीरो बॉक्स ऑफिस पर उतने सफल नहीं रहे, इसके बाद अब इन सितारों ने अपने डूबते करियर को खलनायकी सहारा दिया है. हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के 3 ऐसे चार्मिंग और चॉकलेटी हीरो, जो बतौर हीरो कुछ ही फिल्में दे पाए और पिट गए. लेकिन अब ये तीनों स्टार्स चॉकलेटी हीरो की चादर छोड़कर खलनायकी के मैदान में कूद पड़े हैं. इनमें से 1 ने तो खलनायक बनते ही शोहरत का खास मुकाम हासिल कर लिया है.