World
Nawaz Sharif says India and US not responsible for Pakistan crisis | पाकिस्तान की बदहाली पर बोले पूर्व पीएम, “हमारी कंगाली में भारत और अमेरिका का नहीं है हाथ, हमने खुद ही…”
नई दिल्लीPublished: Dec 20, 2023 11:02:32 am
Nawaz Sharif’s Big Statement: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ ने हाल ही में देश की कंगाली पर बात करते हुए भारत और अमेरिका की भी बात की। क्या कहा इस बारे में पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने? आइए जानते हैं।
Nawaz Sharif
पाकिस्तान (Pakistan) की खराब आर्थिक स्थिति किसी से भी नहीं छिपी है। पाकिस्तान की कंगाली जगजाहिर है। इस वजह से देश में महंगाई भी काफी बढ़ गई है और लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। देश की अर्थव्यवस्था भी काफी कमज़ोर हो गई है। पाकिस्तान में अगले सकल 8 फरवरी को पीएम पद के लिए चुनाव होने वाले हैं और देश के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इसी बारे में मंगलवार को नवाज़ ने एक जनसभा को संबोधित किया।