National
gangster amritpal singh killed in an encounter by punjab police in amritsar want to elope in filmy style | एनकाउंटर में मारा गया गैंगेस्टर अमृतपाल सिंह, फिल्मी स्टाइल में की थी भागने की कोशिश

नई दिल्लीPublished: Dec 20, 2023 03:54:11 pm
हत्या समेत कई संगीन वारदातों में वांछित गैंगस्टर अमृतपाल सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रही थी। इस बीच उसने हथकड़ी में छिपाई पिस्तौल से फायर झोंककर भागने की कोशिश की लेकिन, एनकाउंटर में पुलिस टीम ने उसे ढेर कर दिया है।
कई संगीन मामलों में वांछित गैंगेस्टर अमृतपाल सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर के ले जा रही थी। इस बीच उसने भागने की कोशिश की लेकिन एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया गया। पंजाब पुलिस ने बुधवार को अमृतसर में एक गैंगस्टर को गोली मार दी। वह घने कोहरे का फायदा उठाकर फिल्मी स्टाइल में पुलिस पर गोलियां चलाकर भागने की कोशिश कर रहा था। जंडियाला गुरु इलाके में अमृतपाल सिंह अमरी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। हत्या के चार मामलों में वांछित अमरी को रविवार को गिरफ्तार किया गया था।