dr. anukriti Sharma becomes research supervisor of foreign scholar – News18 हिंदी

शक्ति सिंह/कोटा. कोटा विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुकृति शर्मा को फॉरेन स्कॉलर के लिए रिसर्च सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है. डॉ. अनुकृति किसी विदेशी के लिए रिसर्च स्कॉलर नियुक्त होने वाली हाड़ौती संभाग की पहली एचओडी हैं जिन्हें यह जिम्मेदारी मिली है. कोटा विश्वविद्यालय में पीएचडी फॉरेनर्स स्कॉलर आवंटित हुए हैं.
डॉ. अनुकृति शर्मा ने बताया कि बांग्लादेश के छात्र जसीमुद्दीन सरकार ने कोटा विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स में प्रवेश लिया है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ढाका से अपनी पढ़ाई की है. वहीं वर्तमान में द पीपल्स यूनिवर्सिटी ऑफ बांग्लादेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. कोटा विश्वविद्यालय में डॉ. अनुकृति शर्मा के मार्गदर्शन में रुरल टूरिज्म फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट इन बांग्लादेश एण्ड इंडिया: ए स्टडी ऑन द सिलेक्टेड विलेजेज विषय पर शोध करेंगे.
नए आयाम करेंगे स्थापित
डॉ. अनुकृति शर्मा ने बताया कि बांग्लादेश और हाडोती के कुछ गांवों को चुनकर उनमें तुलनात्मक शोध अध्ययन किया जाएगा. इन गांवों में समानता, विविधता, अवसर और चुनौतियां को परखा जाएगा. इस शोध से ग्रामीण पर्यटन की दिशा में नए आयाम स्थापित हो सकेंगे. देशभर में मात्र राजस्थान सरकार ने ग्रामीण पर्यटन को लेकर पॉलिसी बनाई हुई है. इस दृष्टि से भी यह शोध अध्ययन बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है.
.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 18:55 IST