CM Bhajanlal Sharma chairs police conference in Jaipur | सीएम भजनलाल शर्मा ने पुलिस अधिकारियों की ली ‘क्लास’, बोले संगठित अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे
जयपुरPublished: Dec 22, 2023 05:25:33 pm
CM Bhajanlal Chairs Police Conference : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को सीएमओ में पुलिस के उच्च अधिकारियों की बैठक ली। सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक में पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) से ऊपर स्तर के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में सीएम शर्मा ने अधिकारियों से परिचर्चा के बाद कानून-व्यवस्था पर चर्चा की।
CM Bhajanlal Chairs Police Conference
CM Bhajanlal Chairs Police Conference : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को सीएमओ में पुलिस के उच्च अधिकारियों की बैठक ली। सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक में पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) से ऊपर स्तर के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में सीएम शर्मा ने अधिकारियों से परिचर्चा के बाद कानून-व्यवस्था पर चर्चा की। बैठक शुरू होते ही सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में प्रदेश में अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, खासकर संगठित अपराध। पुलिस राज्य में चल रहे संगठित अपराधों को सख्ती से खत्म करें। वहीं, गैंग्स और गैंगस्टर भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इन्हें भी पुलिस पूरी तरह से कुचलने का काम करे।