Rajasthan
590 Bangladeshi infiltrators in Rajasthan | राजस्थान में 590 बांग्लादेशी घुसपैठिये… जयपुर में रह रहे 576, वापस भेजने की चुनौती

जयपुरPublished: Dec 24, 2023 01:02:26 am
– खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में खुलासा, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी बनवा लिए
– कई आपराधिक पृष्ठभूमि के भी
भारत में बांग्लादेश से घुसपैठ करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इनमें से अधिकांश घुसपैठिये राजस्थान में ठिकाना बना रहे हैं। खुफिया एजेन्सियों की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में करीब 590 बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं। इनमें से जयपुर में 576, अजमेर में 8 और अलवर के डिटेंशन सेंटर में 6 घुसपैठिये रह रहे हैं। बताया जाता है कि बांग्लादेश में बढ़ती आबादी भारत पर भारी पड़ रही है। बड़ी संख्या में बांग्लादेशी अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत में आ रहे हैं। इनमें कई आपराधिक पृष्ठभूमि के होते हैं। अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजना सरकार के सामने चुनौती रहेगी।