aus vs pak 1st test pakistan announced 12 member squad for boxing day test against australia | AUS vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने घोषित की 12 सदस्यीय टीम, सरफराज की छुट्टी

नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2023 03:17:13 pm
AUS vs PAK 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषण कर दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की जगह मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है।
AUS vs PAK 1st Test: पाकिस्तान ने 26 से 30 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की जगह मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है। अंतिम प्लेइंग इलेवन की घोषणा मैच से पहले मंगलवार को की जाएगी। तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मीर हमजा या हसन अली को मौका मिलने की संभावना है। जबकि फहीम अशरफ भी दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। साजिद खान भी इसमें शामिल हो सकते हैं। नोमान अली और अबरार अहमद चोटिल हैं।