CM Approves To Open Cyber Police Stations In Jodhpur And Bharatpur – सीएम के दो बड़े फैसलेः पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति, साइबर थानों को मंजूरी

मुख्यमंत्री गहलोत ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए पदक विजेता 83 खिलाड़ियों को लिपिक सैकेंड ग्रेड के पद पर आउट ऑफ टर्न चयन और विभाग आवंटन के प्रस्ताव को को मंजूरी दे दी है।

जयपुऱ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को दो बड़े फैसले लेते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों आउट ऑफ टर्न नियुक्ति देने और जोधपुर और भरतपर में साइबर थानों के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए पदक विजेता 83 खिलाड़ियों को लिपिक सैकेंड ग्रेड के पद पर आउट ऑफ टर्न चयन और विभाग आवंटन के प्रस्ताव को को मंजूरी दे दी है।
पदक विजेताओं को विभाग आवंटन में सामान्य प्रक्रिया नहीं अपनाते हुए राजस्थान आउट ऑफ टर्न अपॉइंटमेंट टू स्पोट्र्स मैडल विनर रूल्स-2017 के तहत जिलों की प्राथमिकता एवं विभागों में उपलब्ध कुल रिक्तियों को आधार मानते हुए आनुपातिक रूप से विभागों का आवंटन किया गया है।
खुलेंगे साइबर थाने
इधर प्रदेश में साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए जयपुर के बाद अब जोधपुर एवं भरतपुर में भी साइबर पुलिस थाना खुलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जोधपुर कमिश्नरेट एवं भरतपुर में पहले से ही साइबर क्राइम यूनिट बनी हुई है, जिसमें एक उप अधीक्षक, दो निरीक्षक एवं तीन उप निरीक्षक सहित 15-15 पद स्वीकृत हैं। साइबर क्राइम यूनिट के इन 15 पदों को सम्मिलित करते हुए जोधपुर और भरतपुर में साइबर पुलिस थाना खोलने का प्रस्ताव गृह विभाग की ओ से भेजा गया था।