National
latest imd weather forecast very dense fog with zero visibility in delhi punjab haryana mp up bihar rain alert in tamilnadu keral | दिल्ली-एमपी समेत इन 12 राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा, तमिलनाडु-केरल में बारिश का अलर्ट
नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2023 08:31:36 pm
आने वाले दिनों में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में ठंड का प्रकोप बरकरार रहेगा। हिमाचल, उत्तराखंड यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश घना कोहरा छाया रहेगा।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने अपडेट में बताया कि अगले तीन-चार दिन पश्चिमोत्तर और आसपास के मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा रहने की आशंका है, जबकि तटीय तमिलनाडु में 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आईएमडी ने आगे कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस और राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में और झारखण्ड के कुछ भाग में 11-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।