अंजू पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह को धोखा देकर फिर से पहले पति की हो जाएंगी? दिमाग की नसें हिला देगा यह खुलासा

जयपुर. राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू ने पाकिस्तान जाकर फेसबुक फ्रेंड से निकाह कर लिया था. उसके बाद बच्चों से मिलने भारत लौट आई. अब उसने एक इंटरव्यू में ऐसा जवाब दिया जो आपको हैरत में डाल देगा. तो क्या अंजू का मन बदल गया है. क्या अब वो वापस पाकिस्तान नहीं जाएगी. इन सवालों पर अंजू ने बड़ा खुलासा कर दिया है.
गौरतलब है कि राजस्थान की रहने वाली अंजू फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान चली गई थी. वह राजस्थान में पति और दो बच्चों को छोड़कर गई थी और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जाकर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया. इसके साथ ही इस्लाम धर्म अपना कर अंजू से फातिमा बन गई थी. फिर उसे बच्चों की याद सताने लगी और वह इस महीने की शुरुआत में भारत वापस आ गई.
पाकिस्तान लौटने पर किया खुलासा
फिलहाल, अंजू दिल्ली में एक किराए के कमरे में रह रही हैं. उनके दोनों बच्चे भी अब उनके पति अरविंद के पास नहीं बल्कि अंजू के साथ ही हैं. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, अंजू ने अपने पाकिस्तान लौटने पर ऐसी बातें कही हैं, जिससे लग रहा है कि वह अब पाकिस्तान नहीं जाएंगी. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि अब वो नसरुल्लाह के साथ रहना चाहती हैं या अरविंद के साथ..? इस पर अंजू ने जवाब दिया कि उनकी प्राथमिकता उनके बच्चे हैं. उनके इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह अब भारत में ही रह सकती हैं, क्योंकि बच्चों को पाकिस्तान ले जाने में काफी कानूनी अड़चनें हैं.

अंजू ने कहा उसे भारत पसंद
अंजू ने कहा कि जहां पर भी बच्चों का भविष्य अच्छा रहेगा वो वहीं रहेगी. जब उससे पूछा गया कि उसे भारत पसंद है या पाकिस्तान इस उसने कहा कि मैं भारत में पैदा हुई हूं, इसलिए मुझे यह देश ज्यादा पसंद है. इसी वजह से मैं वापस आई हूं. अंजू के दोनों बच्चे भारत में ही रहना चाहते हैं. उनके पाकिस्तान जाकर बसने में तमाम कानूनी प्रक्रियाएं शामिल हैं. अंजू की इन सब बातों से संकेत मिल रहा है कि शायद वह पाकिस्तान न जाए. वह बच्चों के साथ दिल्ली में है और नौकरी ढूंढ रही है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 08:59 IST