Govind Singh Dotasara targets BJP, says still no cabinet formation even after 25 days | कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने कसा तंज, बोले भाजपा चुनाव जीतने के 25 दिन भी मंत्रिमंडल गठन नहीं कर पाई, कैसे चलेगी सरकार

जयपुरPublished: Dec 26, 2023 09:06:31 pm
Govind Singh Dotasara Targets CM Bhajanlal : जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव जीतने के 25 दिन बाद भी मंत्रिमण्डल का गठन नहीं कर पाई है और इससे लोगों के काम नहीं होने से वे अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। डोटासरा ने मंगलवार को यहां प्रेस वार्ता में यह बात कही।
Govind Singh Dotasara Targets CM Bhajanlal
Govind Singh Dotasara Targets CM Bhajanlal : जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव जीतने के 25 दिन बाद भी मंत्रिमण्डल का गठन नहीं कर पाई है और इससे लोगों के काम नहीं होने से वे अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। डोटासरा ने मंगलवार को यहां प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारी नहीं लगाए गए, सभी प्रशासनिक अधिकारी निर्देशों के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, प्रशासनिक अधिकारी जनता के काम करने की बजाए अच्छा पद पाने के लिए लाईजनिंग कर रहे हैं, नेताओं के चक्कर काट रहे हैं।