दिल्ली में हुनर दिखाएगा दसवीं क्लास का छात्र, पीएम मोदी से मिलेगा, सेना के जवानों संग 26 जनवरी को करेगा परेड

रवि पायक/भीलवाड़ा. गणतंत्र दिवस का पर्व जो कि आगामी 26 जनवरी को मनाया जाएगा इस पर्व को लेकर देश के हर एक व्यक्ति को बड़े उत्साह के साथ इसका इंतजार रहता है. वहीं 26 जनवरी के नजदीक आने से पहले ही सभी जगह पर तैयारी होना शुरू हो जाती है. लेकिन हर किसी की नजर सिर्फ दिल्ली में आयोजित होने वाले विशाल कार्यक्रम को लेकर रहती है जहां पीएम मोदी देश को संबोधित करते हैं. ऐसे में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ कस्बे के रहने वाले एक 10वीं क्लास के स्टूडेंट दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अपने भागीदारी निभाएगा.
दरअसल प्रिंस सेन 26 जनवरी 2024 को होने वाले राजपथ नई दिल्ली में अपना हुनर दिखाएगा. वर्तमान में प्रिंस मॉडल स्कूल मांडलगढ़ की कक्षा 10 में अध्ययनरत है. भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ के रहने वाले इस दसवीं क्लास के स्टूडेंट ने ने मांडलगढ़ के साथ मॉडल स्कूल, अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है.
NCC में 2022 में चयन हुआ था
बता दें कि जिले के मांडलगढ़ कस्बे के नगर की पुरानी आबादी का रहने वाला निवासी प्रिंस सेन का पांच राज स्वतंत्र कंपनी भीलवाड़ा और राजस्थान डायरेक्टरट के उदयपुर ग्रुप के मॉडल स्कूल मांडलगढ़ में संचालित NCC में 2022 में चयन हुआ था. इस एनसीसी कैडेट्स ने मॉडल स्कूल मांडलगढ़ के एनसीसी ऑफिसर दिव्यान अशोक कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया और मात्र एक वर्ष के भीतर ही अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए RDC (रिपब्लिक डे कैम्प) के लिए चयनित हुआ है.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 16:33 IST