Rajasthan
Workplace air pollution can reduce creativity | कार्यस्थल का वायु प्रदूषण घटा सकता है क्रिएटिविटी

जयपुरPublished: Dec 28, 2023 09:16:20 am
सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि आॅफिस की हवा भी लोगों को बीमार बना रही है। एक नए अध्ययन में सामने आया है कि कार्यस्थल पर प्रदूषित हवा काम को प्रभावित करती है, लम्बे समय तक वायु प्रदूषण रहने से स्वास्थ्य को भी हानि पहुंचती है, आइए जानते हैं कैसे कार्यस्थल की प्रदूषित हवा हमें प्रभावित कर रही है।
घर या ऑफिस का वायु प्रदूषण रचनात्मकता पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। यह बात हाल में सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू) के अध्ययन से सामने आई है। एनटीयू के वैज्ञानिकों के शोध से सामने आया कि कार्यालय या घर में वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (वीओसी) जैसे डिटर्जेंट, कीटनाशक, इत्र, एयरोसोल स्प्रे, पेंट आदि से निकलने वाली गैसों के उच्च स्तर से रचनात्मकता घटाती है।