National
Jaipur delhi and seven airports received to bomb Threat | जयपुर और दिल्ली सहित सात हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्लीPublished: Dec 28, 2023 05:01:31 pm
airport bomb threat: बुधवार रात 10:23 बजे एक ईमेल आया, जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर बमबारी की जाएगी।
भारतीय रिजर्व बैंक के बाद अब जयपुर और दिल्ली हवाईअड्डे समेत देश के सात एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग की टीमें जांच में जुट गई है। बता दें कि आरोपी ने एयरपोर्ट के निदेशकों को ईमेल के जरिए धमकी दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात 10:23 बजे एक ईमेल आया, जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर बमबारी की जाएगी।