Rajasthan
PHOTOS : प्यार किया तो डरना क्या…क्या आप जानते हैं शीशमहल में हैं कितने शीशे

जयपुर. राजस्थान देश.का ऐसा प्रदेश जो हमेशा से देसी-विदेशी सैलानियों की पहली पसंद है. राजस्थान के राजसी राजपुताना वैभव ठाठ-बाट सबको लुभाता है. यहां के महल-किले और हवेलियों का स्थापत्य, शिल्प भव्य है. राजधानी जयपुर के नजदीक स्थित आमेर का नाहरगढ़ किला और उसमें बना शीशमहल आज भी लोगों के कौतूहल का विषय है. आइए करते हैं इसकी सैर. (अंकित राजपूत)