पिता बनाना चाहते थे वकील, बन गए एक्टर, सलमान खान संग भी कर चुके काम, शबाना आजमी से था खास कनेक्शन

नई दिल्ली. 80 के दशक में जब कमर्शियल सिनेमा फल-फूल रहा था. उस दौर में इस एक्टर ने आर्ट सिनेमा के जरिए अपनी पहचान बनाई. अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए. सलमान खान की एक फिल्म में भी नजर आए. वकालत छोड़ एक्टिंग को करियर बनाने वाले इस दमदार एक्टर ने पूरे करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. जानें कौन हैं वो एक्टर.
फिल्म इंडस्ट्री में कितने ही ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने परिवार से बगावत कर अपने सपने को पूरा करने के लिए एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया. उन्हें इंडस्ट्री ने भी खुले दिल से स्वीकारा और उन्होंने दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया. कुछ ऐसा ही हाल इस एक्टर का भी रहा पिता वकीन बनाना चाहते थे लेकिन वकालत छोड़ एक्टर बन गए वो जाने माने अभिनेता जिन्होंने अपनी सादगी से अपने हर किरदार में जान डाल दी थी. बचपन से ही उनकी एक्टिंग में दिलचस्पी थी. अपने करियर में कई दमदार अभिनेताओं और डायरेक्टर्स के साथ काम किया. दीप्ति नवल के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था.
मां की जिद पर बनीं एक्ट्रेस, खिलौनों के बजाय सेट पर बीता बचपन, अमिताभ बच्चन संग हिट थीं एक्ट्रेस की जोड़ी
पिता के खिलाफ जाकर बने एक्टर
जिस दिग्गज अभिनेता की हम बात कर रहे हैं वो हैं अपने दौर के जाने माने सुपरस्टार फारुख शेख. साल 1973 में अभिनेता बलराज साहनी की फिल्म ‘गरम हवा’ से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. हालांकि उनके पिता चाहते थे कि वह वकील बने उन्होंने वकालत की पढ़ाई भी की. लेकिन कॉलेज के दिनों से ही उनका रुझान अभिनय की ओर रहा. वकील बनने के बाद भी वह अपना सपना पूरा करने के लिए वकालत छोड़ एक्टर बन गए थे. यूं तो उन्होंने शुरुआत में काफी काम किया लेकिन पहचना उन्हें फिल्म ‘बाजार’ से मिली थी.

फारुख शेख और शबाना आजमी के बीच गहरी दोस्ती थी.
जब भिखारी ने शबाना आजमी को समझ लिया था फारुख की पत्नी
फारुख शेख और शबाना आजमी के बीच काफी अच्छा कनेक्शन रहा है. दोनों कॉलेज के दिनों से दोस्त थे. एक्टिंग की दुनिया से जुड़ने के बाद भी दोनों की दोस्ती कायम रही. दोनों अक्सर साथ नजर आते थे. इसी तरह एक दिन फारुख, शबाना के साथ सैर कर रहे थे और उन्होंने एक भिखारी 50 पैसे निकालकर दे दिए. लेकिन भिखारी ने दोनों को पति-पत्नी समझते हुए दुआ दे दी. एक्टर ने कहा ऐसी ही बद्दुआ देनी है तो मेरे पैसे वापस कर दो. हालांकि उन्होंने ये बात मजाकिया अंदाज में की थी. दोनों की ये दोस्ती 45 सालों तक सलामत रही.
बता दें कि फारुख शेख ने अपने करियर में ‘नूरी’, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘साथ-साथ’, ‘बाजार’ और ‘कथा’ जैसी कई फिल्मों में शानदार किरदार निभाए हैं. अपने करियर में उन्होंने सिर्फ 50 फिल्में ही की और अपने अभिनय से ऐसी छाप छोड़ी कि उनके किरदार यादगार बन गए. सलमान खान के साथ भी वह साल 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में रेखा लीड रोल में थीं. फारुख शेख ने आज ही के दिन 27 दिसंबर 2013 को दिल का दौरा पड़ने के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
.
Tags: Bollywood news, Salman khan, Shabana Azmi
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 21:03 IST