National
neena singh of bihar becomes first woman dg of cisf anish dayal will lead crpf and rahul rasgotra will head itbp | बिहार की नीना सिंह बनीं CISF की पहली महिला DG, अनीश दयाल और राहुल रसगोत्रा को मिली CRPF और ITBP की कमान
नई दिल्लीPublished: Dec 29, 2023 07:54:39 am
केंद्र सरकार की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने मणिपुर-कैडर के तीन आईपीएस अधिकारियों को बृहस्पतिवार को केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया।
नीना सिंह के रूप में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को पहली महिला महानिदेशक मिल गयी है। केंद्र सरकार की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने उनके अलावा, अनीश दयाल सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया है। वहीं राहुल रसगोत्रा को आईटीबीपी प्रमुख बनाया गया है। नीना सिंह मणिपुर कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। 31 जुलाई, 2024 तक नीना इस पद पर रहेंगी।