Chiranjeevi-RGHS : Expensive medicine is still far away from free treatment in Rajasthan | अब भजनलाल सरकार के सामने आई ऐसी बड़ी चुनौती, चिरंजीवी और आरजीएचएस में करना होगा बड़ा बदलाव

जयपुरPublished: Jan 01, 2024 11:40:14 am
राज्य में कई नि:शुल्क स्वास्थ्य योजनाओं और निरोगी राजस्थान से सरकारी अस्पतालों में संपूर्ण कैशलेस इलाज के बाद भी आने वाली नई महंगी दवाइयों के लिए मरीजों को लाखों खर्च करने पड़ रहे हैं। इनमें कैंसर, किडनी, हृदय रोग और अन्य दुर्लभ बीमारियों की नई महंगी दवाइयां शामिल हैं।
विकास जैन राज्य में कई नि:शुल्क स्वास्थ्य योजनाओं और निरोगी राजस्थान से सरकारी अस्पतालों में संपूर्ण कैशलेस इलाज के बाद भी आने वाली नई महंगी दवाइयों के लिए मरीजों को लाखों खर्च करने पड़ रहे हैं। इनमें कैंसर, किडनी, हृदय रोग और अन्य दुर्लभ बीमारियों की नई महंगी दवाइयां शामिल हैं। नए शोध के बाद शुरुआत में ये दवाइयां 20 वर्ष तक पेटेंट वाली कंपनी के एकाधिकार में रहती हैं और इसके कारण वे जैनेरिक की श्रेणी में शामिल नहीं होतीं। इस दौरान उनकी कीमत लाखों और यहां तक की करोड़ों में होती हैं। मस्कूलर डिस्ट्रॉफी, मस्कलर एट्रोफी, जैनेटिक डिसऑर्डर से जुड़ी बीमारियां भी मरीजों को महंगी पड़ रही हैं।