CREAER Foundation distributed happiness on New Year | नववर्ष पर क्रीआर फाउंडेशन ने बांटी खुशियां

जयपुरPublished: Jan 01, 2024 06:34:02 pm
क्रीआर फाउंडेशन (CREAER Foundation) की ओर से नववर्ष पर “क्रिएटिव फेस्ट सीजन 2” का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न आकर्षक परिधानों में नृत्य किया, खेल खेले। फेस्ट में टॉफ़ी, चॉकलेट्स, केक सहित उपहार उन बच्चों को बांटे गए, जो ज़रूरतों को पूरा करने में ही बचपन खो देते हैं।
नववर्ष पर क्रीआर फाउंडेशन ने बांटी खुशियां
जयपुर। “बच्चों ने रंग भरे उनके साथ, बनाए उपहार और बांट दी ख़ुशियां उन बच्चों को, जो चाह कर भी अपने लिए ख़ुशियों के पल जुटा नहीं पाते, क्योंकि गिफ्ट लेने से अधिक ख़ुशी बांटने में मिलती है। क्रीआर फाउंडेशन (CREAER Foundation) की ओर से नववर्ष पर “क्रिएटिव फेस्ट सीजन 2” का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न आकर्षक परिधानों में नृत्य किया, खेल खेले। फेस्ट में टॉफ़ी, चॉकलेट्स, केक सहित उपहार उन बच्चों को बांटे गए, जो ज़रूरतों को पूरा करने में ही बचपन खो देते हैं।