Rajasthan

Meteorological Department Alert Cold Day IMD Weather Update 24 hours Rajasthan Many Districts Dense Fog and Bitter Cold | Weather Update : मौसम विभाग का कोल्ड डे का अलर्ट, 24 घंटे में छाएगा कई जिलों में घना कोहरा और पड़ेगी कड़ाके ठंड

Weather Update : IMD का Prediction है कि 24 घंटे में राजस्थान के उत्तरी जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग का कोल्ड डे (Cold Day) का अलर्ट जारी किया गया है।

Weather Update : मौसम लगातार बदल रहा है। राजस्थान (Rajasthan Weather) के कई जिलों में कड़ाके की सर्द पड़ रही है। IMD का Prediction है कि 24 घंटे में राजस्थान के उत्तरी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग का कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। कई हिस्सों में अति घना कोहरा रहेगा। जिस वजह से विजिबिलिटी 200 मीटर से कम होने की संभावना है। मौसम विभाग का Prediction है कि अति घना कोहरा के प्रभाव से दिन का अधिकतम तापमान 3-6 डिग्री तक कम होने की संभावना है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान में आगामी 4-5 है दिन मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। जयपुर का मौसम तेजी से बदल रहा है। आज सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

बीते 24 घंटे में माउंट आबू में सबसे अधिक ठंड

राजस्थान में कई जगह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम तो कई जगह दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में जीरो डिग्री रहा। सीकर में पारा 5, अलवर में 5.8 डिग्री रहा।

यह भी पढ़ें

Weather Update : बारिश पर मौसम विभाग का नया Prediction, इन 23 जिलों में होगी कड़ाके की ठंड

ठंड की चपेट में श्रीगंगानगर

कोहरे की गिरफ्त में से निकलने के बाद श्रीगंगानगर जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगातार घटते रहने के साथ ही सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सर्दी के मौसम का यह सबसे सर्द दिन था। कोहरे की जगह आसमान पर घने बादल छाए रहने से दिन भर धूप नहीं निकली।

राजस्थान के 13 शहरों के तापमान जानें

माउंट आबू – 0
अलवर – 5.8
जैसलमेर – 7.0
बीकानेर – 7.0
सिरोही – 7.2
फतेहपुर 7.6
करौली – 7.6
श्रीगंगानगर – 8.2
फलौदी – 8.8
पिलानी – 9.0
वनस्थली – 9.3
जयपुर – 9.5
चूरू – 9.5।

यह भी पढ़ें

weather update

e : राजस्थान में हर तरफ बस कोहरा ही कोहरा, पड़ रही है प्रचंड ठंड, See Video

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj