Meteorological Department Alert Cold Day IMD Weather Update 24 hours Rajasthan Many Districts Dense Fog and Bitter Cold | Weather Update : मौसम विभाग का कोल्ड डे का अलर्ट, 24 घंटे में छाएगा कई जिलों में घना कोहरा और पड़ेगी कड़ाके ठंड
Weather Update : IMD का Prediction है कि 24 घंटे में राजस्थान के उत्तरी जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग का कोल्ड डे (Cold Day) का अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटे में माउंट आबू में सबसे अधिक ठंड
राजस्थान में कई जगह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम तो कई जगह दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में जीरो डिग्री रहा। सीकर में पारा 5, अलवर में 5.8 डिग्री रहा।
Weather Update : बारिश पर मौसम विभाग का नया Prediction, इन 23 जिलों में होगी कड़ाके की ठंड
ठंड की चपेट में श्रीगंगानगर
कोहरे की गिरफ्त में से निकलने के बाद श्रीगंगानगर जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगातार घटते रहने के साथ ही सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सर्दी के मौसम का यह सबसे सर्द दिन था। कोहरे की जगह आसमान पर घने बादल छाए रहने से दिन भर धूप नहीं निकली।
राजस्थान के 13 शहरों के तापमान जानें
माउंट आबू – 0
अलवर – 5.8
जैसलमेर – 7.0
बीकानेर – 7.0
सिरोही – 7.2
फतेहपुर – 7.6
करौली – 7.6
श्रीगंगानगर – 8.2
फलौदी – 8.8
पिलानी – 9.0
वनस्थली – 9.3
जयपुर – 9.5
चूरू – 9.5।
weather update
e : राजस्थान में हर तरफ बस कोहरा ही कोहरा, पड़ रही है प्रचंड ठंड, See Video