World
Experience New Year 16 times on the International Space Station | इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 16 बार नए साल का अनुभव
नई दिल्लीPublished: Jan 02, 2024 12:30:11 am
जय विज्ञान : 28,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हर 90 मिनट में पृथ्वी की एक परिक्रमा
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 16 बार नए साल का अनुभव
वॉशिंगटन. पूरी दुनिया जब नए साल का धूमधाम से स्वागत कर रही थी, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आइएसएस) के अंतरिक्ष यात्रियों ने एक ही दिन में 16 बार नए साल का अनुभव किया। पृथ्वी आम तौर पर एक दिन में 12 घंटे रोशनी (दिन) और 12 घंटे अंधेरे (रात) से गुजरती है। यानी यहां 24 घंटे में एक बार सूर्योदय और एक बार सूर्यास्त होता है, जबकि आइएसएस पर अंतरिक्ष यात्री 24 घंटे में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखते हैं, क्योंकि इतने समय में आइएसएस पृथ्वी के 16 चक्कर पूरे करता है।