Pakistani candidate Saveera Prakash calls herself patriot Hindu | पाकिस्तानी उम्मीदवार सवीरा प्रकाश ने खुद को बताया देशभक्त हिंदू, कहा – ‘भारत-पाकिस्तान के संबंधों के बीच ब्रिज का करूंगी काम’

नई दिल्लीPublished: Jan 03, 2024 11:40:07 am
Saveera Prakash On India-Pakistan Relations: पाकिस्तान से हिंदू चुनावी उम्मीदवार सवीरा प्रकाश ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के संबंधों के बारे में एक बड़ी बात कही है।
Saveera Prakash
पाकिस्तान (Pakistan) में 8 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं। इससे देश का नया पीएम तय होगा। पाकिस्तान के चुनाव में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पाकिस्तान में पहले कभी भी नहीं हुआ है। पाकिस्तान में होने वाले चुनाव में पहली बार एक हिंदू महिला चुनाव लड़ेगी। इससे पहले पाकिस्तान में ऐसा कभी नहीं हुआ है। इस हिंदू महिला का नाम सवीरा प्रकाश (Saveera Prakash) है। सवीरा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के बुनेर (Buner) जिले से सामान्य सीट पर चुनाव लड़ेगी। सवीरा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan People’s Party – PPP) की तरफ से उम्मीदवार है। हाल ही में सवीरा ने खुद के हिंदू होने और भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर बड़ी बात कही।