Rajasthan
Why GCC rail is a game-changer? | विशाल रेल नेटवर्क को अपनाने के लिए बेताब खाड़ी के देश
जयपुरPublished: Jan 04, 2024 12:32:21 pm
इनका लक्ष्य अपने देशों के भीतर 2,000 किमी से अधिक लंबा ट्रैक बिछाना है। साथ ही हाइड्रोकार्बन निर्यात पर अपनी निर्भरता को कम करना भी है।
विशाल रेल नेटवर्क को अपनाने के लिए बेताब खाड़ी के देश
नई दिल्ली। पर्यावरणीय हितों, स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खाड़ी देशों का पूरा जोर रेल नेटवर्क को अपनाने पर है। खाड़ी सहयोग परिषद् के सदस्य (जीसीसी) देशों बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएइ) वर्तमान में परिवहन के इस विश्वसनीय, टिकाऊ और कुशल साधन की वकालत कर रहे हैं। इनका लक्ष्य अपने देशों के भीतर 2,000 किमी से अधिक लंबा ट्रैक बिछाना है। साथ ही हाइड्रोकार्बन निर्यात पर अपनी निर्भरता को कम करना भी है।