India beat south africa by 7 wickets first Asian side to win a Test in Cape Town | केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैच हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी इंडिया, सीरीज 1-1 से ड्रॉ

नई दिल्लीPublished: Jan 04, 2024 05:26:01 pm
IND vs RSA: पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन पर सिमट गई थी। उसके बाद भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गया था। मेजबानों ने दूसरी पारी में 173 रन बनाए। इस तरह भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला। उसने तीन विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया।
India vs South Africa Cape Town Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रा हो गई है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरी बार है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर टेस्ट सीरीज ड्रा कराई है। इससे पहले यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 2010-11 के दौरे पर किया था।