IAF Agniveer Recruitment 2024: भारतीय वायुसेना में बनें अग्निवीर, 3500 पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

रिपोर्ट – पीयूष पाठक
अलवर: भारतीय सेना में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह खबर काम की है. बेरोजगार युवा अगर सेना में भर्ती होकर देशसेवा के पथ पर आगे बढ़ना चाहते हैं, तो उनके लिए सुनहरा मौका है. भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर भर्ती योजना की अधिसूचना जारी कर दी है. वायुसेना की ओर से 2024 के लिए इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के तहत कुल 3500 से अधिक पद भरे जाने हैं. इसके लिए 17 जनवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हें. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
क्या है योग्यता, कैसे होगा चयन
- आवेदन शुल्क – इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए समान रखा गया है. आवेदकों को 250 रुपए शुल्क जमा करना होगा. आवेदनकर्ता शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.
- आयु सीमा- इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम साढ़े 17 वर्ष व अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक उम्मीदवारों की आयु की गणना 2 जुलाई 2007 से 2 जनवरी 2024 के बीच के आधार पर की जाएगी.
- शैक्षणिक योग्यता – भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास डिप्लोमा या 2 साल का वोकेशनल कोर्स होना चाहिए. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर एजुकेशन क्वालीफिकेशन देखकर आवेदन कर सकते हैं.
- चयन प्रक्रिया- इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद मेरिट पर किया जाएगा. इंडियन एयरफोर्स में चयनित अभ्यर्थियों को 30 हज़ार रुपए से 40 हज़ार रुपए तक मानदेय मिलेगा.
.
Tags: Agnipath scheme, Alwar News, Indian Airforce, Local18
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 14:22 IST