Sports
David Warner got emotional, said – I want the world to remember me as an entertainer Australia vs Pakistan | भावुक हुए डेविड वॉर्नर, कहा – मैं चाहता हूं कि दुनिया मुझे एंटरटेन के तौर पर याद रखे
नई दिल्लीPublished: Jan 06, 2024 07:31:43 pm
वार्नर ने मैच समाप्त होने के बाद मेजबान प्रसारकों से कहा, “ये लोग अपनी पीठ के बल काम करते हैं। इंजन रूम, तीन बड़े तेज गेंदबाज और मिशेल मार्श। वे नेट्स और जिम में अथक परिश्रम करते हैं और पार्क में रहने का श्रेय उन्हें, फिजियो, स्टाफ को जाता है जो इसके पीछे हैं। उत्कृष्ट है। उन्हें देखो, वे अद्भुत हैं। और मुझे नेट्स में कभी भी उनका सामना नहीं करना पड़ता है। जो कि मैं वैसे भी नहीं करता हूं। इसलिए इससे मदद मिलती है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 57 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान पर आठ विकेट से जीत दिलाने वाले अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपने विदाई भाषण में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जो युवा बच्चे वहां आएंगे, उनके नक्शेकदम पर चल सकते हैं।