Sports
Third Umpire Made Mistake In Big Bash League Pressed Out Button For Not Out | Big Bash League 2024: थर्ड अंपायर से हुआ भारी ब्लंडर, नॉट आउट की जगह दबा दिया आउट का बटन

नई दिल्लीPublished: Jan 07, 2024 03:15:14 pm
BBL 2024: बिग बैश लीग 2023-24 में थर्ड अंपायर से एक ऐसी गलती हुई जिसके बाद पूरे मैदान पर सन्नाटा छा गया। अंपायर को बल्लेबाज को नॉट आउट देना था, लेकिन गलती से उन्होंने आउट का बटन दबा दिया। इसे देखकर हर एक खिलाड़ी हैरान था।
Big Bash League 2024: ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध बिग बैश लीग के 2023-24 के दौरान एक ऐसी घटना हुई। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले जा रहे एक मैच के दौरान थर्ड अंपायर से एक बड़ा ब्लंडर हो गया। एक निर्णय को रिव्यू करते हुए थर्ड अंपायर ने गलती से नॉट आउट की जगह आउट का बटन दबा दिये। जिससे खिलाड़ी समेत सभी दर्शक चौंक गए। हालांकि समय रहते अंपायर ने अपनी गलती को सुधार लिया। जिसके बाद खेल को आगे बढ़ाया जा सका।