Health
Sniffles and Sneezes: Winter’s Viral Brew Hits the Boiling Point | सर्दी का मौसम, गरमा-गरम चाय और… सर्दी- जुकाम! क्यों बढ़ जाता है बीमारियों का खतरा?

जयपुरPublished: Jan 08, 2024 11:32:17 am
सर्दियों का मौसम आते ही मन करता है कि खुद को गरमा-गरम रजाई में लपेट लिया जाए और एक कप गरमा-गरम चाय के साथ आराम से बैठ जाएँ. लेकिन इस मौसम में सिर्फ गर्माहट ही नहीं, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार – ये सभी इस मौसम के साथी बन जाते हैं. आखिर क्यों?
cold and cough
सर्दियों का मौसम आते ही मन करता है कि खुद को गरमा-गरम रजाई में लपेट लिया जाए और एक कप गरमा-गरम चाय के साथ आराम से बैठ जाएँ. लेकिन इस मौसम में सिर्फ गर्माहट ही नहीं, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार – ये सभी इस मौसम के साथी बन जाते हैं. आखिर क्यों?