mohammad shami hopeful of comeback during test series against england | मोहम्मद शमी ने खुद अपनी चोट पर दिया बड़ा अपडेट, बताया कब करेंगे वापसी

नई दिल्लीPublished: Jan 09, 2024 02:55:45 pm
Mohammad Shami Injury Update: अर्जुन अवॉर्डी पेसर मोहम्मद शमी ने अपनी चोट को लेकर खुद बड़ा अपडेट दिया है। शमी ने बताया कि उनकी टखने की चोट की रिकवरी अच्छे से हो रही है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से मैदान पर वापसी की उम्मीद जताई है।
Mohammad Shami Injury Update: अर्जुन अवॉर्डी भारत के स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने अपनी चोट को लेकर खुद बड़ा अपडेट दिया है। शमी ने बताया कि उनकी टखने की चोट की रिकवरी अच्छे से हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली भारत की आगामी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से मैदान पर वापसी की उम्मीद भी जताई है। शमी ने बताया कि अभी थोड़ी अकड़न है। हालांकि उन्होंने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में फिर से शामिल होने के लिए तैयार होंगे।