National
DRDO launches assault rifle Ugram for Indian Army In 100 Days Know Specification | डीआरडीओ ने 100 दिन में तैयार की पाकिस्तान और चीन को चीर देने वाली राइफल, जानिए इसकी खासियत?

नई दिल्लीPublished: Jan 09, 2024 07:54:51 pm
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन यानी DRDO ने 100 दिन के अंदर ही स्वदेशी राफइल तैयार कर ली है। संगठन ने 7.62 मिमी कैलिबर की इस राइफल का नाम उग्राम रखा है।
,
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन यानी DRDO ने 100 दिन के अंदर ही स्वदेशी राफइल तैयार कर ली है। संगठन ने 7.62 मिमी कैलिबर की इस राइफल का नाम उग्राम रखा है। इसका मतलब क्रूर होता है। उग्राम को भारत की नई सैन्य, अर्धसैनिक और विशेष बल की जरूरतों के अनुसार तैयार किया गया है। यह राइफल इंसास से ज्यादा खतरनाक है। इसे आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट ने हैदराबाद स्थित निजी फर्म डीवीपा आर्मर के साथ मिलकर तैयार किया है।