Karmma Calling Trailer: पैसा, पावर और कर्मा की कहानी लेकर आ रही हैं रवीना टंडन, 90 की क्वीन बन छाने को हैं तैयार

नई दिल्ली. रवीना टंडन ने वेब सीरीज ‘अरण्यक’ से ओटीटी पर दमदार डेब्यू किया था. पहली सीरीज की जबरदस्त सफलता के बाद अब ये एक्ट्रेस एक और थ्रिलर-सस्पेंस सीरीज के साथ ओटीटी पर वापसी करने जा रही हैं. रवीना टंडन की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस अपकमिंग सीरीज के ट्रेलर में रवीना टंडन का बेहद ग्लैमरस और दमदार अवतार देखने को मिला है. वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में रवीना अरबों की मालकिन इंद्राणी कोठारी के किरदार में नजर आने वाली हैं.
इंद्राणी कोठारी 90 के दशक की बॉलीवुड क्वीन रहती हैं जिन्होंने एक बेहद अमीर इंसान से शादी की है. बॉलीवुड से दूर इंद्राणी कोठारी अब अलीबाग में एक आलीशान महल में अपने परिवार के साथ शान-ओ-शौकत से रह रही होती हैं कि तभी उनकी जिंदगी में कर्मा तलवार नाम की एक लड़की की एंट्री होती है. कर्मा तलवार इंद्राणी और उसके परिवार से अपना सालों पुराना बदला लेने लौटी है.
सीरीज के ट्रेलर में कर्मा तलवार एक जबरदस्त डायलॉग कहती हैं. वह बोलती हैं, ‘आंख के बदले आंख, खून के बदले खून और धोखे के बदले धोखा..’. अब ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है कि पावर और पैसे को अपने पैरों की धूल समझने वाला कोठारी परिवार कर्मा के वार से कैसे बचता है. ‘कर्मा कॉलिंग’ में रवीना टंडन का अवतार जितना ग्लैमरस है उतना ही दमदार भी है.
अमेरिकी सीरीज से है प्रेरित
वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में रवीना टंडन के अलावा वरुण सूद, विक्रमजीत विर्क, वालुस्चा डीसूजा, गौरव शर्मा, विराफ पटेल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये वेब सीरीज लोकप्रिय अमेरिकी सीरीज ‘रिवेंज’ पर आधारित है. पैसे, पावर और रिवेंज की दुनिया में ले जाने वाली सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज का निर्देशन ‘गिल्टी’ फेम डायरेक्टर रुचि नरेन ने किया है.
.
Tags: Entertainment, Entertainment news., Raveena Tandon, Varun Sood
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 21:19 IST