Health
Cervical cancer awareness month Genital Hygiene HPV Vaccination Key | Cervical cancer awareness : मिथक तोड़ें, स्वच्छता बढ़ाएं, कैंसर से बचें

जयपुरPublished: Jan 10, 2024 11:16:28 am
Cervical cancer awareness : विश्व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जागरूकता माह हर साल जनवरी के पूरे महीने के दौरान मनाया जाने वाला एक वैश्विक स्वास्थ्य कार्यक्रम है, जो गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है। इस वर्ष का विषय है ‘सीखें। रोकें। जांच करें।’
Cervical cancer awareness month Genital Hygiene HPV Vaccination Key
Cervical cancer awareness : हर साल जनवरी महीने को विश्व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इसका लक्ष्य समाज में जागरूकता फैलाना है और महिलाओं को इस घातक बीमारी से बचाना है। इस साल का थीम है ‘सीखो. रोकें. जांच कराएं.’