Tech
old smartphone display will become like new at home you will have to adopt these 5 easy methods | पुराने स्मार्टफोन का डिस्प्ले घर बैठें हो जाएगा नए जैसा, अपनाने होंगे ये 6 आसान तरीके
नई दिल्लीPublished: Jan 11, 2024 11:11:28 am
Smartphone Display: स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय हमें सावधानियां रखने की जरुरत होती है। लेकिन एक गलती की वजह से फोन का डिस्प्ले खराब हो जाता है।
स्मार्टफोन आज कल हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है। किसी से बात करनी हो तो फोन, एंटरटेनमेंट के लिए फोन, पेमेंट करना हो तब फोन या कहीं जाना हो तो किसी दूसरे से रास्ता पूछने से बेहतर लोग फोन में मौजूद लोकेशन एप के जरिए पहुंच जाते है। यूं कहेें कि आदमी आज के जमाने में बिना खाने के एक बार रह सकता है लेकिन बिना फोन के एक मिनट भी नहीं तो गलत नहीं होगा।