World
Earthquake of magnitude 5.2 hits South Pacific Ocean | साउथ पैसिफिक ओशन में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.2 की तीव्रता

Earthquake In South Pacific Ocean: साउथ पैसिफिक ओशन में आज भूकंप का मामला सामने आया है।
दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसा कोई भी दिन नहीं रहता जब भूकंप के मामले सामने न आएं। हर दिन एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। आज भी भूकंप के कई मामले सामने आएं और साउथ पैसिफिक ओशन (South Pacific Ocean) में आया भूकंप भी शामिल है। साउथ पैसिफिक ओशन में यह भूकंप आज, गुरुवार, 11 जनवरी को आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर आया।