Plantation Done In School – स्कूल में किया पौधरोपण

150 पौधे लगाए

जयपुर, 12 जुलाई
ग्राम पंचायत चतरपुरा के राजकीय विद्यालय में चंचल फाउंडेशन और मदर टेरेसा फाउंडेशन की ओर से पौधरोपण अभियान चलाया। पौधरोपण अभियान के मुख्य अतिथि आमेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत सहदेव शर्मा थे। चंचल फाउंडेशन के संयोजक दीपक और प्रदीप चतुर्वेदी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में पीपल,अमरूद, रुद्राक्ष, बरगद, नीम, त्रिवेणी, जामुन सहित अनेक पौधे लगाए। मुख्य अतिथि प्रशांत सहदेव शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन के लिए पौधरोपण बेहद आवश्यक है। इससे हमारे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा, शुद्ध जल और शुद्ध वातावरण प्राप्त हो सकेगा। स्कूल प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा ने कहा कि दुनिया जितना आधुनिकता की ओर बढ़ रही है उतना ही पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं। आधुनिकीकरण जरूरी है, लेकिन इसके साथ पेड़ पौधों का संरक्षण भी जरूरी है। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में 150 पौधे लगाए गए। इस मौके पर चंचल फाउंडेशन के दीपक प्रदीप चतुर्वेदी, प्रवीण कुमार, राजस्थानी गायक गौरव जैन, सरपंच विजयलक्ष्मी नोगिया ,मदर टेरेसा फाउंडेशन की निशा शर्मा, बनवारी लाल, प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा, राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र नोगिया आदि उपस्थित थे।