‘योद्धा’ का नन्हा सितारा सिद्धार्थ मल्होत्रा का है जबरा फैन, फिल्म में निभा रहे खास रोल, बोले- ‘मैं पिछले 11 सालों से…’

नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं. दर्शकों को अब इसकी रिलीज का इंतजार है. फिल्म में युवा एक्टर तीर्थ जोइशर भी खास रोल में हैं. उन्होंने एक बातचीत के दौरान फिल्म और उसमें अपने किरदार के बारे में विस्तार से बात की. वे फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार के बचपन का रोल निभा रहे हैं.
तीर्थ जोइशर ने बातचीत में कहा, ‘सिद्धार्थ सर के यंग वर्जन की भूमिका निभाना वाकई सम्मान की बात है. आप जिस व्यक्ति का आदर करते हैं, उसका किरदार निभाना और उससे तुलना होना, मेरे लिए बहुत बड़ी तारीफ है. मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. मैं इसे कहीं-न-कहीं उनके जैसा दिखने के मौके के तौर पर देखता हूं, इसलिए मुझे इस भूमिका के लिए चुना गया है.
11 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं तीर्थ जोइशर
तीर्थ बताते हैं कि फिल्म में उनका किरदार काफी इमोशनल है. उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म में मेरा किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि मेरे ज्यादातर सीन भावुक करने वाले हैं. मैं एक किशोर लड़के का किरदार निभा रहा हूं, जिसने अपने पिता को खो दिया है और वह बेहद दुखी है. उसे अपने पिता का अंतिम संस्कार करना है. एक एक्टर के रूप में मैं पिछले 11 सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और उस अनुभव के साथ मैं ऐसे सीन को बहुत स्वाभाविक रूप से कर सकता हूं. मुझे शूटिंग के दौरान रोने के लिए ग्लिसरीन की जरूरत नहीं पड़ती है.’
कई फिल्मों में काम कर चुके हैं तीर्थ जोइशर
तीर्थ पहले ‘ढिशूम’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘सत्यमेव जयते’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. उन्हें वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट – स्टेट वर्सेस नानावटी’, ‘क्लच’, ‘स्कैम 1992’ सहित अन्य शो में भी देखा गया था. उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा से मुलाकात का अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा, ‘सिद्धार्थ सर से मुलाकात बिल्कुल शानदार रही. उनका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक है. एक स्टार होने के बाद भी वह दयालु, सच्चे और जमीन से जुड़े हुए हैं. मैं उन्हें अपने आदर्श के रूप में देखता हूं. उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है.’
तीर्थ ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की देखी हैं सभी फिल्में
तीर्थ खुद को सिद्धार्थ मल्होत्रा का फैन मानते हैं. वे आखिर में कहते हैं, ‘चाहे वह उनकी व्यावसायिकता हो, उनका अभिनय कौशल या उनका औरा. उनके बारे में हर चीज इतनी प्रभावशाली है कि मुझे कई तरह से मदद मिल सकती है. एक दर्शक के रूप में मैं लंबे समय से उनका फैन रहा हूं और मैंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं और मैं उनकी आने वाली फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स को लेकर भी रोमांचित हूं.’ ‘योद्धा’ का निर्देशन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है. फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है. यह फिल्म 15 मार्च 2024 को रिलीज के लिए तैयार है.
.
Tags: Sidharth Malhotra
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 21:41 IST