ram nam | नाम की महिमा: जिनके जीते ज्यादा ‘राम’, उनके हाथ में सत्ता

जयपुरPublished: Jan 16, 2024 12:18:41 am
– 25 साल में 173 विधायकों के नाम में आगे या पीछे रहा नाम
– अब तक 3215 विधायक निर्वाचित, 526 के नाम में रहा राम
Rajasthan Assembly
जयपुर. राम नाम की महिमा अपार है। राजस्थान में पिछले 25 साल में जिस दल के राम नाम वाले विधायक ज्यादा जीते, उसी की सरकार बनी। इस दौरान तीन बार राम नाम वाले कांग्रेस के विधायक ज्यादा रहे और तीन बार भाजपा के राम नाम वाले विधायकों की संख्या अधिक रही। इस अवधि में कुल 173 विधायक ऐसे रहे, जिनके नाम में राम शामिल रहा। इन सहित पहली विधानसभा से अब तक 3215 विधायक निर्वाचित हुए, जिनमें से 526 के नाम में राम शामिल रहा।
राजस्थान की राजनीति से जुड़े करीब 16 प्रतिशत लोगों के नाम के आगे या पीछे ‘राम’ जुड़ा रहा। कुल 1687 व्यक्ति विधानसभा पहुंचे, जिनमें से 266 के नाम में राम शामिल रहा। हालांकि पहली विधानसभा से अब तक आम चुनावों व उपचुनावों में कुल 3215 विधायक निर्वाचित हुए, जिनमें से 526 के नाम में राम शामिल रहा। इनमें से 184 के नाम जहां राम से शुरू हुए, वहीं 342 के नाम में बाद राम जुड़ा रहा। इनमें परसराम मदेरणा सबसे अधिक 9 बार विधायक रहे, जबकि गंगाराम चौधरी व शीशराम ओला 8 बार विधायक रहे। इनके अलावा 5 विधायक सात बार, पांच विधायक 6 बार, तीन विधायक 5 बार और 9 विधायक चार बार विधानसभा पहुंचे। विधायकों के साथ ही उनके पिता के नाम में राम शामिल होने की पड़ताल की गई तो सामने आया कि राजस्थान के पहली विधानसभा से अब तक सफर में 323 ऐसे हैं जिनके पिता के नामों में भी राम जुड़ा रहा।
विधानसभावार राम नाम वाले विधायक