Sports
Cooch Behar Trophy Prakhar Chaturvedi Historic Inning 400 Runs Karnataka Vs Mumbai | प्रखर चतुवेर्दी ने तोड़ा युवराज सिंह की ‘धागा खोल’ पारी का रिकॉर्ड, कूचबिहार ट्रॉफी फाइनल में जड़े 404 रन

नई दिल्लीPublished: Jan 15, 2024 05:49:19 pm
प्रखर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 638 गेंदों में 63.32 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 404 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 46 चौके और तीन सिक्स लगाए। यह कूचबिहार ट्रॉफी के फ़ाइनल मुक़ाबले में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई अबतक की सबसे बड़ी पारी है।
Cooch Behar Trophy Final 2024: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के चर्चित अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट कूचबिहार ट्रॉफी का फ़ाइनल मुक़ाबला मुंबई और कर्नाटक के बीच खेला गया। इस मुक़ाबले में जमकर रनों की वर्षा हुई और ढेरों रिकॉर्ड टूट गए। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 380 रन बनाए। जिसके जवाब में कर्नाटक ने 890 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज प्रखर चतुवेर्दी ने ऐसी पारी खेली। जो इतिहास के पन्नों में अमर हो गई।