Rajasthan
Uniraj has released notification of research entrance examination date application process starts from today. | राजस्थान विश्विद्यालय ने जारी किया शोध प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू

जयपुरPublished: Jan 17, 2024 09:46:52 am
Uniraj PhD 2024: राजस्थान विश्वविद्यालय में दो साल बाद शोध प्रवेश परीक्षा होने जा रही है। राजस्थान यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Uniraj PhD 2024: राजस्थान विश्वविद्यालय में दो साल बाद शोध प्रवेश परीक्षा होने जा रही है। राजस्थान यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कन्वीनर रश्मि जैन ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन 17 जनवरी से 29 जनवरी तक लिए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी को होगा। परीक्षा नए रेगुलेशन 2022 के तहत होेगी। कई विषयों के 683 सीटों पर शोधार्थियों को प्रवेश मिलेगा। रिसर्च सेंटर पर 229 सीटों पर पीएचडी होगी।