Entertainment
12th Fail Fans give one word review and demand for Oscar | ‘12th फेल’ पर फैंस ने दिया ‘वन वर्ड रिव्यू’, ऑस्कर के लिए की मांग

मुंबईPublished: Jan 17, 2024 06:04:45 pm
‘12th फेल’ मूवी को लेकर instantbollywood ने इंस्टाग्राम पर एक वन वर्ड रिव्यू का पोस्ट डाला और फैंस से मूवी के बारे में पूछा। आइए जानते हैं फैंस ने फिल्म को लेकर क्या कहा।
‘12th फेल’ ने ओटीटी पर रिलीज होते ही धूम मचा दी। दर्शकों को फिल्म भावनात्मक रूप से खुद से जोड़ने में कामयाब रही। आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा की लाईफ स्टोरी पर बनी इस फिल्म की सभी ने खूब तारीफ की। वहीं इस फिल्म को बखूबी पर्दे पर उतारा भी गया है।