कब शादी करेंगे Oryy? करण जौहर ने किया सवाल तो बोले जाह्नवी-सारा के दोस्त- ‘मैं दगाबाज हूं…’

मुंबईः बॉलीवुड स्टारकिड्स के फेवरेट और जाह्नवी कपूर, सारा अली खान के दोस्त ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि लंबे समय से सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों ही ओरी ने बिग बॉस 17 में मेहमान बनकर शिरकत की थी. उन्हें कुछ दिनों तक बिग बॉस हाउस में रहने का भी मौका मिला था. इस दौरान उनकी अंकिता लोखंडे से काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली. बिग बॉस के बाद अब ओरी एक और रियेलिटी शो में दिखाई देने वाले हैं. ओरी ने कॉफी विद करण 8 के फिनाले में अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात की और कहा कि शुरू में उनकी शादी करने की योजना थी, लेकिन अब सब बदल गया है.
इस दौरान ओरी ने माना कि वह पांच लोगों को डेट कर रहे हैं और खुद को ‘धोखेबाज’ बताया है. उन्होंने कहा कि अगर वह शादी करेंगे तो धोखा नहीं दे पाएंगे इसलिए वह जल्द शादी नहीं कर रहे हैं. उनके जवाबों ने करण जौहर को हैरान कर दिया.
करण जौहर ने ओरी से पूछा कि क्या वह किसी को डेट कर रहे हैं? जवाब में ओरी बोले- ‘मुझसे यह सवाल अक्सर पूछा जाता है. पिछली बार जब मुझसे पूछा गया था, तो मैंने कहा था, ‘मैं पुराने जमाने का लड़का हूं और फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रहा हूं. मैं बस किसी बहुत अमीर व्यक्ति से शादी करना चाहता हूं और आरामदायक जिंदगी बिताना चाहता हूं. फिर मैंने किसी को डेट करना शुरू किया और मुझे एहसास हुआ, ‘यह मजेदार है’, तो ‘क्या मैं किसी को डेट कर रहा हूं?’ नहीं, अभी, मैं अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को डेट कर रहा हूं.’
पांच लोगों को डेट करने पर ओरी ने आगे कहा- ‘एक ही इंसान को डेट करने में इतना मजा है तो सोचिए पांच लोगों के साथ होना कैसा होगा. आप सिर्फ एक बार जवान होते हैं तो खूब जीयो और जवान ही मर जाइये.’ शादी के बारे में बात करते हुए ओरी ने साफ किया कि वह अभी शादी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा- ‘एक बार अगर आपने शादी कर ली तो आप किसी को चीट नहीं कर पाएंगे. और अभी मैं चीट कर रहा हूं, मैं चीटर हूं. ओरी चीटर है.’
‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 के फिनाले एपिसोड में कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं और इन सबके साथ बॉलीवुड स्टारकिड्स के फेवरेट और सोशल मीडिया सेनसेशन ओरी भी करण जौहर के शो का हिस्सा होंगे. ओरी के अलावा शो में स्टैंड अप स्टार कुशा कपिला, सुमुखी सुरेश, दानिश सैत, तन्मय भट्ट जैसे स्टार भी नजर आएंगे.
जैसे ही प्रभावशाली लोग सोफे की शोभा बढ़ाते हैं, वे करण जौहर को रोस्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़़ते. ओरी ने कहा, “आप मीम्स बना रहे हैं, मैं पैसा कमा रहा हूं.” तन्मय भट्ट ने कहा, “यदि आपके पास इतने सारे फिल्टर हैं, तो अगले सीजन में शो को ‘फिल्टर कॉफी विद करण’ बुलाएं.” कुशा कपिला ने कहा, “क्या आप शो करने के लिए अपने स्वयं के थेरेपी सत्र को याद कर रहे हैं?”
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Karan johar
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 12:41 IST