Rajasthan
Online Fraud Credit Card in Jaipur but Transaction in US FIR registered | Online Fraud : जयपुर में है कार्ड पर अमेरिका में हो गया ट्रांजेक्शन, एफआईआर दर्ज

Online Fraud in Jaipur : ऑनलाइन फ्रॉड का एक नया मामला देखने को मिला। जयपुर की एक महिला अधिकारी के कार्ड से अमेरिका में ट्रांजेक्शन हो गया। जानें फिर महिला अफसर ने क्या किया।
ऑनलाइन फ्रॉड रुक नहीं रहा है। ऑनलाइन फ्रॉड के नए नए तरीके सामने आ रहे हैं। कोई चूके ने होने के बावजूद ट्रांजेक्शन हो जा रहा है। ऑनलाइन फ्रॉड का एक नया मामला देखने को मिला। जयपुर की एक महिला अधिकारी के कार्ड से अमेरिका में ट्रांजेक्शन हो गया। राजस्थान शासन सचिवालय के न्याय विभाग में कार्यरत एक महिला अधिकारी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। महिला अधिकारी का कहना है कि उन्होंने कार्ड का उपयोग ही नहीं किया जबकि ट्रांजेक्शन अमेरिका में हो गया। इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया है।
बैंक में शिकायत से पता चला, अमेरिका में हुआ ट्रांजेक्शन
महिला अधिकारी शिखा वर्धन सिंह ने बताया की उनके पास प्राइवेट बैंक का एक क्रेडिट कार्ड है। बीस जनवरी की शाम को उनके क्रेडिट कार्ड से 500 अमेरिकी डॉलर की खरीदारी का मैसेज आया। उन्होंने बताया कि वो घर पर थीं और क्रेडिट कार्ड भी उनके पास था। जब उन्होंने इसकी शिकायत बैंक में की तो पता चला कि ट्रांजेक्शन अमेरिका में हुए हैं।
यह भी पढ़ें
22 जनवरी पर राजस्थान सरकार का बड़ा आदेश, अस्पतालों में सिर्फ 1 घंटा खुलेगी ओपीडी, जानें कब खुलेगा स्कूल
न ओटीपी बताया न लिंक या कॉल का दिया जवाब
शिखा सिंह ने बताया कि न तो उन्होंने किसी को ओटीपी बताया न ही किसी लिंक या कॉल का जवाब दिया फिर भी उनके साथ धोखाधड़ी हो गई।
यह भी पढ़ें
पुरानी पेंशन योजना पर नया अपडेट, राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान