Rajasthan
Khachariyawas, Mirdha and Vaibhav | खाचरियावास, मिर्धा और वैभव ने मांगी भजनलाल सरकार से सुरक्षा
जयपुरPublished: Jan 21, 2024 07:37:54 pm
राज्य में कांग्रेस के कई पूर्व मंत्री, विधायक अब भजनलाल सरकार से सुरक्षा मांग रहे है।
प्रताप सिंह खाचरियावास
राज्य में कांग्रेस के कई पूर्व मंत्री, विधायक अब भजनलाल सरकार से सुरक्षा मांग रहे है। गृह विभाग ने अब इनकी प्रार्थना पर इंटेलीजेंस से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के अध्ययन के बाद गृह विभाग उच्च स्तर से निर्देश मिलने के बाद फैसला करेगा।