Passenger tries to board moving express train, loses balance, narrowly escapes life; watch video – News18 हिंदी
शक्ति सिंह/कोटा. राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन की चपेट में आते-आते बच गया. रेलवे स्टेशन पर मौजूद ऑन ड्यूटी उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य पी एन गुप्ता की नजर यात्री पर पड़ी और उन्होंने यात्री को सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म पर खीच लिया. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कोटा रेलवे स्टेशन से शुरू हुई कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में सवार होने के दौरान एक यात्री का संतुलन बिगड़ गया. इससे पहले कि वह रेल की पटरी पर गिरता, ड्यूटी पर मौजूद उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य पी एन गुप्ता ने उसे ट्रेन से बाहर खींच लिया और उसकी जान बचा ली.
रोहित मालवीय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि रेलकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ कई सामाजिक मदद, यात्री की सहायता, खोये सामान को वापस दिलाने जैसे सराहनीय कार्य कर रेलवे की सकारात्मक छवि बनाये रखने महवपूर्ण भूमिका निभाते है. इसी प्रकार के एक सराहनीय कार्य का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमे गाड़ी संख्या 22981 कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस दिनांक 19 जनवरी को शाम 05:20 बजे छूटने के दौरान एक मिलिट्री वर्दी पहने यात्री जल्दी में चलती ट्रेन के बी-4 के वातानुकूलित ट्री टीयर कोच में चढ़ने के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण पायदान पर प्लेटफ़ॉर्म से घिसता रहा था. जिस पर स्टेशन पर तैनात आन ड्यूटी उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य पी एन गुप्ता की नजर पड़ी.
रेल प्रशासन यात्रियों से किया ये अनुरोध
स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी ने तत्परता से घसीट रहे यात्री को सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म पर खीच लिया. जिससे एक अनहोनी घटना होने से बच गई. अन्यथा यात्री बुरी तरह से जख्मी या यात्री की जान भी जा सकती थी. रेलकर्मियो के द्वारा किए इस प्रकार के सराहनीय कार्य को आमजनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर रेलकर्मी का मनोबल बढ़ता है. रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि अपनी जान जोखिम में डालकर कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास ना करें.
.
Tags: Kota news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 18:53 IST