National

Chinese Army chants Jai Shri Ram with Indian soldiers along LAC video gets viral amid Ram lalla Pran Pratishtha in Ayodhya – News18 हिंदी

नई दिल्ली. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश मानो ही राममय हो गया है. राम मंदिर को लेकर धार्मिक उत्साह के बीच चीनी सैनिकों का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास चीनी सैनिकों को भारतीय सेना के जवानों के साथ ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए देखा जा सकता है.

इस वीडियो में भारतीय सैनिकों का एक समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (चीनी सेना) के जवानों को ‘जय श्रीराम’ का नारा सिखाते हुए दिख रहा है, जिसके बाद PLA सैनिक भी उनके मिलकर साथ यह नारा लगाते हैं.

यह वीडियो किस वक्त का है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. वहीं सेना की तरफ से भी इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जारी उत्साह के बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:- आम श्रद्धालुओं के लिए खुले राम मंदिर के कपाट, ऐसे कर सकेंगे रामलला के दर्शन

सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो पिछले साल दिवाली के मौके पर दोनों देशों की सेना के बीच रूटीन बैठक के वक्त का है. इस दौरान पीएलए के अधिकारियों ने दिवाली पर्व के बारे में पूछा तो भारतीय सेना के अधिकारियों ने चीनी पीएलए को जानकारी दी और उसके अंत में जय श्री राम का उद्घोष किया.

चीन भी हुआ राममय! 'जय श्री राम' के नारे लगाते दिखे चीनी सैनिक, Video हुआ वायरल

बता दें कि अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार सोमवार को खत्म हो गया. कल अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे. पीएम मोदी ने अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की मूर्ति का अनावरण किया. इसके बाद मंगल ध्वनि के बीच राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत हुई. फिर पांच साल के रामलला की भव्य पांच फीट ऊंची प्रतिमा का आखिरकार दुनिया के सामने अनावरण किया गया. यहां शंखनाद और हेलीकॉप्टर से मंदिर पर फूलों की वर्षा के बीच यह समारोह पूरा हुआ.

Tags: China, Chinese Army, India china border

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj